सुल्तानपुर, अप्रैल 26 -- गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आग लगने से एक गरीब परिवार की गृहस्थी जलकर राख हो गई। गांव निवासी राम जगन पुत्र तितिर के आवासीय छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते पास के दो अन्य छप्परों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक छप्पर के नीचे रखा अनाज, कपड़े, भूसा और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो चुका था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं हल्का लेखपाल सुनील सिंह ने भी मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया। लेखपाल ने बताया रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और पीड़ित को शीघ्र ही मुआवजा दिलाने का कार्य क...