नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- टाटा पंच फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ऊपर रही। हालांकि, FY24 की तुलना में इस कार को सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ा। पिछले FY में पंच की 2,02,031 यूनिट बिकी थीं। जबकि, जबकि FY25 में इसकी 1,96,572 यूनिट बिकीं। इस सेल्स डेटा के साथ ये टॉप-10 कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। पंच से ऊपर मारुति वैगनआर रही। चौंकाने वाला बात ये है कि इस बार कोई भी कार 2 लाख का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। वैगनआर और पंच के बीच महज 1,879 यूनिट का अंतर रहा। चलिए आपको टॉप-10 कारों की लिस्ट दिखाते हैं।टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ...