कौशाम्बी, अप्रैल 24 -- संदीपन घाट थाने के लोहरा गांव में बुधवार शाम छप्पर गिराने के विरोध में पड़ोसी दबंगों ने महिला को जमकर पीट दिया। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोहरा गांव की सुशीला देवी पत्नी लवकुश ने बताया कि उसका पति दोनों आंखों से दृष्टिहीन है। वह मजदूरी कर पति समेत पांच बच्चों का गुजारा करती है। वह झोपड़ी में परिवार के साथ रह रही है। बुधवार शाम वह बच्चों के साथ झोपड़ी के बाहर बैठी थी। इसी दौरान पड़ोसी अपने परिजनों संग वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए उसकी झोपड़ी को गिरा दिया। आरोप है कि इसके साथ ही चूल्हा और बर्तन भी तोड़ दिया। विरोध करने पर पड़ोसी दबंग ने परिजनों संग मि...