सिद्धार्थ, जुलाई 10 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के रीवा नानकार गांव में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव छप्पर के मकान में लगे बांस पर फंदे से लटकता मिला। शव मिलने से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। शव को नीचे उतारने के बाद पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रीवा नानकार गांव निवासी डब्लू (40) पुत्र अग्नू मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सोने चला गया था। बुधवार की सुबह पड़ोस की रहने वाली एक महिला उधर से गुजर रही थी तो देखा कि डब्लू का शव झोपड़ी में लगे बांस पर साड़ी के फंदे से लटक रहा है। उसने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ जानकारी नहीं हुई तो पंचन...