बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमरही गांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर के सामने छप्पर के नीचे सो रहे एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चेहरे पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बेमरही निवासी रामजीत उर्फ सोखा उर्फ घरभरन के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल रामजीत को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी संजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष दुबौलि...