अमरोहा, जून 28 -- थाना क्षेत्र के पौरारा गांव में छप्पर के घर में रोशनी को जलाई गई मोमबत्ती से आग लग गई। जिससे छप्पर के घर में रखा सभी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी गई है। गांव निवासी अक्षय कुमार ने शुक्रवार देर शाम रोशनी करने के लिए घर में मोमबत्ती जलाकर रख दी। अचानक मोमबत्ती से घर में आग लग गई। इस दौरान परिवार के लोग बाहर बैठे हुए थे। आग लगती देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन तब तक आग़ ने छप्पर घर पूरी तरह जल गया। घर के सदस्य अक्षय ने बताया कि आग से गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े व अनाज समेत अन्य सभी घरेलू सामान राख हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...