बहराइच, जुलाई 20 -- बहराइच। रानीपुर थाने के गौरिया के मजरे रानीपुरवा में रविवार सुबह छप्पर की बड़ेर से बाबू पुत्र छोटे लाल की लाश लटकती मिली। शव देखकर लोग सन्न रह गए। बिलगांव निवासी राजकुमार यादव के यहां वह आठ वर्षों से देखभाल कर रहा था। राज कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उधर ग्रामीणों का कहना है बाबू काफी हंसमुख था। उससे रोजाना मुलाकात होती थी। वह लोगों के घर भी आया जाया करता था लेकिन पता नहीं चला कि वह किसी तरह के तनाव की स्थिति से गुजर रहा है । अचानक उसने फांसी क्यों लगा ली इसका अंदाजा नहीं हो पाया। उधर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई होगी किसी तरह की अभी तहरीर नहीं मिली ...