नई दिल्ली, अगस्त 4 -- अगले कुछ दिनों में नई सेडान कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी शानदार सेडान वर्टस पर जुलाई, 2025 में जबरदस्त छूट दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) पर 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यानी बढ़िया लुक्स और दमदार फीचर्स वाली कार अब आपके बजट में फिट हो सकती है। बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप संपर्क कर सकते हैं।इतनी है वर्टस की कीमत कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग दिया गया है। मार्केट में वर्टस का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारु...