नई दिल्ली, मार्च 8 -- अगले कुछ दिनों में सस्ती कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हुंडई की धांसू हैचबैक ग्रैंड i10 Nios पर मार्च, 2025 के दौरान बंपर छूट मिल रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई ग्रैंड i10 Nios पर इस दौरान अधिकतम 68,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। आइए जानते हैं इस हुंडई कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।इतनी है कार की कीमत हुंडई ग्रैंड i10 Nios में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी टाइप-C चार्जर और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा भी मौजूद है। भारतीय मार्केट में हुंडई ग्रैंड i10 Nios की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.62 लाख ...