फतेहपुर, अप्रैल 11 -- विजयीपुर। क्षेत्र के गढ़ा खास गांव में बुधवार देर रात एक घर के बाहर बने छप्पर नुमा मकान में आग लग गई। जिससे छप्पर के नीचे बंधी पांच बकरियां ज़िंदा जल गई तथा मकान के अंदर रखी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई। गढ़ाखास गांव निवासी अमरदीप सोनकर के घर के बाहर एक छप्पर पड़ा था। जिसके अंदर पांच बकरियां बंधी हुई थी। मकान के अंदर पीड़ित परिवार की गृहस्थी भी रखी हुई थी। बुधवार देर रात परिवार घर के लोग अंदर सो रहा थे उसी दौरान बाहर बने छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब परिजनों की नींद खुली तो छप्पर धू धूकर जल रहा था। शोरगुल सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों संग परिजनों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते तब तक मकान के अंदर बंधी पांचों बकरियों की जलकर मौत हो गई। वहीं घ...