अयोध्या, जुलाई 1 -- अयोध्या। चालिहा महोत्सव का समापन छप्पन भोग लगाकर व 139 दीप जलाकर किया गया। भक्त प्रहलाद सेवा समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि 21 मई से प्रारम्भ हुए चालिहा महोत्सव का समापन सोमवार को रामनगर कालोनी स्थित प्रेम प्रकाश साई टेऊराम दरबार में हुआ। इस मौके पर साई भावन दास व साई महेंद्र लाल ने सतसंग व भजन प्रस्तुत कर श्रदालुओ को निहाल किया। उन्होंने कहा कि संतो के सिमरन व भक्ति से ही सही मार्ग मिलेगा। इस अवसर पर साई टेऊराम महाराज का 139वा जन्मोत्सव दीप जलाकर व भजन गाकर और नृत्य कर मनाया गया। कार्यक्रम में आशा चावला,कमला दासवानी, वर्षा देवी, अनीता चावला, साक्षी वासवानी, संगीता उतरानी, रेशमा अंदानी,ममता सचदेवा,तारा चंदानी, वर्षा सेहता आदि महिलाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...