हाथरस, दिसम्बर 21 -- हाथरस। शहर के कमला बाजार स्थित मंदिर मदन मोहन जी महाराज पर मनाए जा रहे 176वें दो दिवसीय महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन भगवान गिरिराज महाराज का दुग्धाभिषेक हुआ और गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ की धूम रही। साथ अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। देर रात तक गिरिराज महाराज के दर्शन करने और अन्नकूट प्रसादी पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। हर साल की भांति इस साल भी शहर के कमला बाजार स्थित मंदिर मदन मोहन जी महाराज का 176वां दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन शनिवार को वाद्य-यंत्रों की सुरीली धुनों पर सुंदरकांड पाठ और हरीनाम संकीर्तन का आयोजन किया। जिसमें भक्तों द्वारा बड़े ही सुंदर तरीके से वाद्य-यंत्रों की सुरीली धुनों पर हरीनाम संकीर्तन और सुंदरकांड का वर्णन क...