मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मैथिली साहत्यिकि एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में स्थानीय संस्कृत उच्च वद्यिालय परिसर में अरुणिमा साहत्यिकि गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता वरष्ठि साहत्यिकार डा.विरेन्द्र झा ने किया। डा.वीरेन्द्र झा ने कहा समिति द्वारा निरंतर मासिक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जो ऐतिहासिक है। मैथिली साहित्य के विकास में इस गोष्ठी की महत्वपूर्ण भूमिका है। संगोष्ठी का संचालन वरष्ठि कवि दिलीप कुमार झा ने किया। पठित रचना पर समीक्षा मालती मश्रि ने प्रस्तुत किया।धन्यवादज्ञापन चण्डेश्वर खां ने किया। डा.रवीन्द्र झा की कविता पहलगाम मे हुए आंतकी हमला पर केन्द्रित था। ओज से भरी हुई कविता-छप्पन इंचक सीना देखार हेबाक चाही, गद्दार देशी हो वा विदेशी,संहार हेबाक चाही। प्रभाष कुमार दमन डा.वीरेन्द्र झा ने भ...