फरीदाबाद, जुलाई 8 -- नूंह, मुख्य संवाददाता। नूंह जिले के छपेड़ा गांव में बनने वाले ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का नक्शा तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। इस केंद्र से युवाओं को प्रशिक्षण और करियर के नए अवसर मिलेंगे। मंगलवार को जारी बयान में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने यह जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र के नक्शे को अंतिम मंजूरी के लिए चंडीगढ़ स्थित डिजाइन विंग को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस केंद्र में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे ट्रैक, वर्कशॉप, कैंटीन, सरल केंद्र और ड्राइवर्स के लिए हॉस्टल भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव का कार्यालय भवन भी इसी परिसर में तैयार होगा। --- 13 करोड़ रुपये आएगी लागत उपायुक्त ने बताया कि इस प...