फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- नूंह। जिले में अधूरे निर्माण कार्य को रफ्तार देने और मंजूर परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू करने की मांग तेज हो गई है। इनको लेकर नूंह विधायक आफताब अहमद ने भी बुधवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें छपेड़ा में रुकी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल परियोजना को तुरंत शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने सड़कों के फोर लेन कार्य, बाईपास निर्माण और सिंचाई संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान पर भी जोर दिया। अधिकारियों ने इन सभी मामलों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक आफताब अहमद ने परिवहन विभाग के एसीएस राजा शेखर वूनडरू और यातायात नियंत्रक अतुल द्विवेदी से कहा कि छपेड़ा गांव में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कई सालों से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना हुड्डा सरकार के समय मंजूर हुई थी और जमीन भी आवंटित कर दी ग...