कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। छपेड़ा पुलिया में केस्को की कंपनी द्वारा केबिल डालते वक्त पेयजल की पाइप लाइन तोड़ दिए जाने से 15 हजार लोगों को सोमवार की शाम को पीने का पानी नहीं मिल सका। जलकल ने देर शाम तक पाइप लाइन की मरम्मत तो कर दी मगर फौरन जलापूर्ति बहाल नहीं हो सकी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मंगलवार की सुबह से जलापूर्ति होगी। रविवार को केस्को की कंपनी केईआई छपेड़ा पुलिया में केबिल डाले जाने का काम कर रही थी। इसी दौरान नीचे से गुजर रही आठ इंच की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब जलापूर्ति के दौरान पाइप से पानी रिसने लगा। लीकेज इतना हो गया कि सड़क पर जलभराव की स्थिति हो गई। तब जलकल ने जलापूर्ति नहीं रुकवाई क्योंकि सुबह से ही पेयजल का संकट खड़ा हो जाता। सुबह नौ बजे के बाद मौके पर खुदाई करके पाइप...