बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- खबर का असर : छपी खबर तो स्कूलों में भेजी गयीं पुस्तकें, बच्चों को किताबें मिलने की जगी आस डीपीओ ने पुस्तक नहीं वितरण करने वाले अस्थावां, हरनौत व हिलसा बीईओ से पूछा शोकॉज फोटो : हरनौत पुस्तक : हरनौत बीआरसी से स्कूल भेजने के लिए बुधवार को टोटो पर लादी गयीं पुस्तकें। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विभाग द्वारा उपलब्ध कराने के बावजूद सरकारी विद्यालयों के बच्चों की पाठ्यपुस्तकें बीआरसी में काफी दिनों तक रखना अस्थावां की बीईओ नेहा रानी, हरनौत व हिलसा के बीईओ नीतेश कुमार रंजन को महंगा पड़ गया। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने बुधवार को तीनों प्रखंडों के बीईओ समेत संभाग प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा है। कहा है कि पहली से आठवीं कक्षाओं में नामांकित छात्र-छात्राओं को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी है। लेकिन, ...