गोंडा, जुलाई 15 -- छपिया। खेत से ट्रेक्टर निकालते में मोटर का तार फसने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर लाठी डंडों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। मारने पीटने से उसे काफी चोटे आई । घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के सुरुवार बुजुर्ग गांव निवासी रोशनलाल पासवान ने थाने में तहरीर दी है कि मंगलवार को खेत से ट्रैक्टर निकालते समय मोटर का तार ट्रैक्टर में फंस गया । इससे नाराज होकर गांव के विश्राम सहित चार लोगों ने उसे पेड़ में बांधकर लाठी डंडों से मारपीटा जिससे उसे काफी चोटे आई। एसओ छपिया संजीव वर्मा ने बताया कि रोशनलाल को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया है। चार लोगों के...