मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा के आरंभ होते ही नेशनल हाईवे पर कांवडियों की भीड़ उमडऩे लगी है। बम बम भोले, हर हर महादेव के नारे गूंजने लगे हैं। हाईवे पर बने कटो पर बैरिकेडिंग कर के रास्तों को बंद कर दिया गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवडियों की भीड़ नेशनल हाईवे पर छपार में बढ़ने लगी है। भूराहेड़ी बार्डर से सिसौना कांवड़ मार्ग तक शनिवार को कांवडियों की भीड लगी रही। राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली के कांवडियों का आवागमन तेजी से बढ गया है। बरला, छपार, बिजोपुरा कट, बढेडी चौराहे पर हर हर महादेव व बम बम भोले का जयघोष सुनाई देने लगा है। राजस्थान के अलवर निवासी गौरव, जोनी, संदीप, सोनू, यशपाल आदि शिवभक्तों ने बताया उन्होंने तीन दिन पूर्व हरिद्वार में हरकी पौड़ी से कांवड उठाई थी और वह अलवर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिवरा...