मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- हाईकोर्ट के आदेश पर वीकेएम कम्पनी ने शुक्रवार दोबारा छपार टोल प्लाजा को हैंडओवर कर संचालन शुरू कर दिया। साथ ही पुराने कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मचारियों को रख लिया गया। इससे नाराज टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारियों ने जमकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया। एक महिला सहित दो कर्मचारियों ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया। छपार टोल के डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय की गत 19 सितंबर की रात में दो टोल कर्मचारियों ने ही मारपीट कर हत्या कर दी थी। जिसके चलते टोल कर्मचारियों ने टोल पर वसूली बंद करते हुए धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद एनएचएआइ के अधिकारियों ने टोल को संचालित कर रही वीकेएम कम्पनी को हटाकर साउथ एशियन टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड को टोल का संचालन सौंप दिया था। जबकि वीकेएम के प्रबंधक पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक ...