मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- छपार टोल प्लाजा पर हटाए गए कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि धर्म और अधर्म की लडाई है। इसमें जीत धर्म की ही होगी। गरीब परिवारों की बच्चों को नौकरी से हटाकर बेरोजगार कर दिया। जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ। बच्चे दिन रात भीषण गर्मी में भी टोल पर धरना दे रहे है। परंतु फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रविवार को महिला कर्मचारी पूजा की हालत बिगड़ गई थी। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। डीएम व एसएसपी सहित कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा । जिससे कर्मचारियों में रोष है। डिप्टी मैनेजर अरविन्द पाण्डेय की हत्या के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। परंतु टोल प्रबंधक के द्वारा या अन्य कोई भी आर्थिक सहायता नहीं ...