मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- दिल्ली-दून हाईवे पर छपार स्थित टोल प्लाजा पर बुधवार को लगभग तीन घंटे तक एक किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान वाहन स्वामियों ने टोल कर्मियों पर देरी से टोल वसूलने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। घंटों जाम में फंसे रहने के कारण वाहनों में मौजूद महिलाएं बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महाशिवरात्रि के पर्व पर छुट्टी होने के कारण बीती रात से ही दिल्ली हरियाणा और राजस्थान से हजारों लोग अपने वाहनों से हरिद्वार ऋषिकेश पहुंचे थे। गंगा स्नान एवं तीर्थ स्थलो के दर्शनों के बाद वापस लौट रहे थे। हाईवे पर वाहनों की संख्या अधिक होने पर छपार स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस कारण छोटे-बड़े वाहनों टोल प्लाजा पर पहुंचते ही जाम में फंस गए। टोल प्लाजा से लेकर बरला इंटर कॉलेज तक लगभग 1 किलोमीट...