मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- छपार। छपार टोल प्लाजा से हटाए गए सैकड़ों कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि कर्मचारियों को न्याय मिलेगा, वे टोल पर ही पहले की तरह काम करेंगे। उधर पुलिस प्रशासन व टोल प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया है। जबकि त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि मृतक उप प्रबंधक हत्याकांड की एसआईटी के द्वारा जांच कराई जाए। मंगलवार को टोल प्लाजा से हटाए गए कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन में भाकियू कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों की भारी भीड उमड़ पड़ी। भाकियू के पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मोनू प्रधान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से टोल प्लाजा पर काम कर रहे युवाओं को हटाकर टोल प्रबंधन द्वारा बेरोजगार कर दिया है, और बाहर लोगों को टोल...