मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- जनपद के जिम्मेदार लोगों ने बाबा श्याम सिंह चौधरी गठवाला खाप के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर पहुंचकर छपार टोल पर दिए जा रहे धरने को समाप्त कराए जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट व हत्या की घटना पर सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए तथा टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष मांगेराम द्वारा दस दिन से धरना देकर टोल प्लाजा के राजस्व को प्रभावित करना आदि को लेकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरन्त टोल प्लाजा से हटाया जाये। ज्ञापन देने वालों में बाबा श्याम सिंह चौधरी गठवाला खाप, सन्दीप शर्मा पूर्व प्रधान रायपुर अटेरना, करणवीर प्रधान ग्राम सौरम, कालेन्द्र मलिक जिला अध्यक्ष किसान यूनियन अराजनैतिक, बाल किशो...