मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- मंगलवार को हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ छपार टोल पर हुई अरविंद पांडेय की दु:खद मृत्यु पर शोक प्रकट करने हेतु जिला चंदौसी में उनके गाँव प्रसादपुर पहुंचे, जहां स्व. अरविंद पांडेय जी के गांव पहुंचकर उनके भाई को 01 लाख रुपए का चेक सौंपा और स्व. अरविंद पांडेय जी के बच्चों की इंटर तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली। दो दिन पूर्व ग्राम खेडामस्तान में हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन ने फसल से पहले नस्ल बचाओ के प्रति मजदूरों और किसानों को जागरूक करने हेतु हुई विचार सभा में अरविंद पांडेय की दु:खद मृत्यु पर हिन्द मजदूर किसान समिति की ओर से 01 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। इसी घोषणा की पूर्ति हेतु उन्होंने स्वयं स्व. अरविंद पांडेय जी के गांव ...