मोतिहारी, मई 24 -- सुगौली, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के छपवा बेतिया मुख्य मार्ग पर फुलवरिया गांव के समीप शनिवार दोपहर दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में बाइक चला रहे एक किशोर की मौत हो गई। वही मोतिहारी की ओर जा रही दूसरी बाइक के पीछे बैठे अधेड़ को गंभीर स्थिति में राहगीरों ने मोतिहारी इलाज के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी मनई महतो का पुत्र बलीराम महतो(15 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं जख्मी की पहचान नहीं हो पायी है। मौत की घटना की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने छपवा बेतिया राजमार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। वैसे सुगौली पुलिस व स्थानीय मुखिया अवधेश प्रसाद की पहल पर जाम को तुरंत समाप्त कराया गया। किशोर अपने गांव फुलवरिया से निकल बाइक से बेतिया की ओर जानेवाली राजमार्ग पर ...