बागपत, मई 30 -- गुरुवार की सायं छपरौली कस्बे में चौधरी चरणसिंह पुस्तकालय भवन मे क्षेत्रवासियों एवं कस्बावासियों ने भारत रत्न महान पुरुष स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर यज्ञ के साथ प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रालोद नेता ज्ञानेंद्र ने कहा कि चौधरी सहाब किसानों के मसीहा धरती पुत्र कि छपरौली की जमीन कर्मस्थली रही है। उन्होंने किसान मजदूरों के लिए बहुत कार्य किए हैं ऐसे महान पुरुष को कभी नहीं भुलना चाहिए। इस अवसर पर जसंयोग रावत, कर्णपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, श्याम, तेजपाल प्रेमपाल, यज्ञमान योगेन्द्र आर्य, विरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...