बागपत, नवम्बर 4 -- छपरौली में तिलवाड़ा मार्ग पर एक खेत से मिट्टी खुदाई और समतलीकरण के दौरान मृदभांड और सीढ़ीनुमा बनावट मिली। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए। बताया गया कि छपरौली निवासी किसान दुरजा के खेत में मिट्टी उठाने और समतलीकरण का काम चल रहा है। मंगलवार सुबह खेत में खुदाई के दौरान सीढ़ीनुमा आकृति के साथ खंडित मृदभांड भी दिखाई दिए। इससे देखकर मजदूरों ने मिट्टी को समतल करने का काम बंद कर दिया। बताया कि खेत में खंडित मृदभांड के अलावा सीढ़ी की तरह की बनावट भी मौजूद है, जिसमें दो जगह तीन से चार सीढ़ी दिखाई दे रही हैं। क्षेत्र के लोग इस मामले में एएसआई, पुराविदों से मौके पर आकर निरीक्षण करने व जांच कराए जाने की भी मांग कर रहे हैं। बता दें कि छपरौली के तिलवाड़ा गांव के जंग...