बागपत, अप्रैल 24 -- छपरौली के रहने वाले सागर कौशिक ने यूपीएससी में 675वीं रैंक हासिल कर कस्बे व जिले का नाम रोशन किया है। छपरौली निवासी सागर कौशिक वर्तमान में नागपुर में इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पांचवे प्रयास में 675वीं रैंक हासिल की हैं। वर्तमान में सागर कौशिक का परिवार जनकपुरी दिल्ली रहता है। सागर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और वहीं रहते हुए अपनी यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। उनके चाचा आज भी छपरौली में किसान हैं। सागर के पिता राजीव कुमार कौशिक यूरोप एयरपोर्ट में टीम लीडर के पद पर हैं और मां स्नेहलता एक पूर्व शिक्षिका हैं। उनके दादा राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त अध्यापक रहे हैं। यह शिक्षित पारिवारिक पृष्ठभूमि सागर की सफलता की नींव बनी। सागर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ऑफिस में कार्य करते औ...