नोएडा, सितम्बर 19 -- दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला में दो दिन पूर्व हुई दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जनपद बुलंदशहर की रहने वाली सुमन की शादी गत मई माह में छपरौला के दीपक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने सुमन की हत्या कर दी। पुलिस ने अब इस मामले में पति दीपक , ससुर ओमप्रकाश और सास मुनेश को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...