फिरोजाबाद, मार्च 13 -- फिरोजाबाद। निगम के वार्ड 63 छपरिया में वर्तमान में पार्षद लगातार दूसरी बात चुनाव जीते लेकिन वह जनता की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। वार्ड में घुसते ही लोगों को इसके पिछड़ेपन का अहसास हो जाता है। लगभग 10 हजार से अधिक की आबादी वाला यह वार्ड विकास कार्यों से पूरी तरह अछूता है जहां ना तो सड़के हैं और न हीं बिजली पानी के अलावा अन्य सुविधाएं। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अधिकांशत: गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोग अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं जो रोजाना कमाते हैं और रोजाना खाते हैं। रोजी-रोटी के चलते यह लोग अपनी समस्याओं को लेकर किसी अधिकारी के पास भी नहीं पहुंच पाए क्योंकि इसके लिए उनके पास समय नहीं है। अगर वे समस्या की गुहार लगाने गए तो उनके काम पर नहीं जाने से परिवार का उस दिन का भोजन खतरे में पड़ सकता है। लोगों का कहना है कि जब वह क...