छपरा, मई 5 -- कोपा। छपरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-दो पर सोमवार की शाम हृदय गति रुकने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का 65 वर्षीय रामनाथ साह बताए गए हैं। वह कोलकाता जाने के लिए गाजीपुर-कोलकाता सिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर जा रहे थे। उसी क्रम में सीढ़ी से उतरने के दौरान अचानक छाती में दर्द होने लगा। वे वहीं गिर पड़े। स्थानीय यात्रियों ने रेलवे कर्मियों को खबर दी। आनन-फानन में डाक्टर के आते ही इलाज के दौरान ही अधेड़ की मौत हो गई। मृतक रामनाथ साह के पुत्र भूषण कुमार साह कोलकाता सिंडिकेट बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। मौत की खबर सुनते ही परिजन स्टेशन पर पहुंच कर रोने बिलखने लगे। मृतक का परिवार छपरा में घर बना कर रहता है। उधर मौत की ख़बर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।

हिंदी हि...