छपरा, सितम्बर 19 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन से अहमदाबाद के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। छपरा से साबरमती व थावे से सूरत तक रोजाना ट्रेनें रफ्तार भरेंगी। सूरत से आने वाली ट्रेन का थावे तक और अहमदाबाद सिटी से बनारस आने वाली ट्रेन का छपरा तक विस्तार कर दिया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। ट्रेनों के विस्तार करने का रेलवे ने एक गाइडलाइन जारी किया है। मालूम हो कि 19045 और190 46 छपरा सूरत का मार्ग विस्तार 30 सितंबर से किया गया है।सूरत में काम करने वाले और अहमदाबाद में काम करने वाले कई लोगों का कहना है कि रेलवे ने अच्छा निर्णय लिया है। वाराणसी से जम्मू तवी तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार करते हुए बलिया से चलाने का निर्णय लिया गया है। जम्मू जाने वाली यात्रियों को भी अब सहूलियत होगी। अब उन्...