गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता छपरा से गोरखपुर होते हुए बाराबंकी तक मुख्य लाइन पर लगे ओवरहेड विद्युत (ओएचई) लाइन की क्षमता बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। इस रूट के लिए बोर्ड ने एक और ग्रिड लाइन बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। एक और केबिल वायर लगाने के साथ ही पॉवर हाउस में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इस काम के पूरा हो जाने से छपरा से गोरखपुर होते हुए बाराबंकी तक 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ सकेंगी। प्रोजेक्ट के अनुसार रूट पर नई 25 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन खींचने के साथ ही पॉवर सब स्टेशनों की क्षमता भी दोगुनी की जाएगी। यह काम पूरे एनईआर में किया जाना है, जिसकी शुरुआत इस रूट से हो रही है। इस काम में डेढ़ साल का समय लगेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से होकर गुजरने वाले छपरा-बाराबंकी रूट पर रोजाना 170 से अधिक ...