छपरा, मार्च 9 -- छपरा,एक संवाददाता। जय भोला भंडारी सेवा दल रजि छपरा के द्वारा शहर के मीठा बाजार में एक आम बैठक कर इस वर्ष 2025 में अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए जत्थे की तिथि का निर्धारण किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य धन्नु जी ने की। सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि सेवा दल के नेतृत्व में पहला जत्था चार जुलाई को व दूसरा जत्था 13 जुलाई को जाएगा । भंडारे की सामग्री लेकर ट्रक 23 जून सोमवार को नगर भ्रमण के साथ जम्मू कश्मीर के लिए प्रस्थान होगा। आपको बताते चलें कि इस वर्ष श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के द्वारा यात्रा की तिथि 3 जुलाई से 9 अगस्त तक निर्धारित की गयी है। सेवा दल के द्वारा प्रत्येक वर्ष श्री बाबा अमरनाथ जी की यात्रा करने वाले शिव भक्तों का मार्गदर्शन किया जाता है जिसमें यात्रा पंजीयन से लेकर दर्शन तक सहयोग दिया जाता है। सेवा दल ...