हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 9 -- Bihar Weather Today: बिहार में इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने शुक्रवार 9 जनवरी को छपरा (सारण) से किशनगंज और बेतिया से जमुई तक 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कोल्ड डे यानी शीत दिवस की चेतावनी है। इसके अलावा नेपाल की सीमा से सटे उत्तर बिहार एवं सीमांचल के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी है। राजधानी पटना के लोगों को भी शीतलहर वाले मौसम से निजात फिलहाल नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में अभी 3-4 दिनों तक तापमान में बड़ी गिरावट के आसार नहीं हैं। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य भर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी रहने के कारण गलन बढ़ रही है। राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की र...