गोपालगंज, मई 18 -- थावे जंक्शन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना की समीक्षा की स्टेशन भवन की दीवारों से अनावश्यक पोस्टरों को हटाकर जल्द से जल्द पेंटिंग कराने का दिया निर्देश टिकट काउंटर के अंदर लगे दोनों एटीवीएम मशीनों को जल्द चालू कर उनके ऊपर सूचना बोर्ड लगाएं थावे । संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को थावे जंक्शन का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की मंजूरी मिल चुकी है। छपरा से कप्तानगंज तक रेल लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होते ही इस मार्ग पर वंदे भारत का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने स्टेशन पर पैनल, रिले रूम, आईपीएस रूम, पॉइंट्स व क्रॉसिंग, चाबी हस्तांतरण व्यवस्था, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउंटर और रजि...