छपरा, मई 3 -- आनंद विहार के लिए और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए भी चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली और मुंबई जाने वाली यात्रियों को मिलेगी सहूलियत 22 कोच की ट्रेन में जनरल स्लीपर और एसी कोच लगेंगे छपरा हमारे संवाददाता। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए देश के कई राज्यों के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है इन ट्रेनों में 051 13 छपरा आनंद विहार टर्मिनल 14 में से चलेगी जबकि 19 म ई से छपरा उधमपुर के बीच ट्रेन संख्या 05193 तथा 051 19 छपरा जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलेगी। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी । छपरा कचहरी जंक्शन से 05193 ,05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से प्रत्येक सोमवार को शहीद कैप्टन तुषार महाजन उ...