लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ होकर छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से नियमित रूप से चलेगी। 15133 अमृत भारत हर सोमवार एवं गुरुवार को छपरा से रात 10:00 बजे चलकर आनंद विहार रात 10:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में 15134 अमृत भारत 22 अक्तूबर से हर बुधवार एवं शनिवार को आनंद विहार से रात 12:20 बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग जंक्शन से सुबह 9:10 बजे रवाना होगी। छपरा रात 10:50 बजे पहुंचेगी। त्योहारों के समय में इससे लोगों को सुलभ और सुगम यातायात का लाभ मिलेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...