छपरा, अक्टूबर 13 -- छपरा, हमारे संवाददाता। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा से अमृतसर के बीच सीवान- थावे रूट से ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन का संचालन साप्ताहिक किया जाएगा। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 15135 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 10.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अमृतसर 13.50 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 15136 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 05, जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रे...