छपरा, सितम्बर 18 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी लम्बी कतार लगी रही। छपरा सदर अस्पताल में महज चार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रोजाना लंबी कतार लग रही है। मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। विशेष रूप से देहाती इलाकों से आने वाले मरीजों की दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। कई मरीज सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ रजिस्ट्रेशन और इलाज की प्रक्रिया में ही फंसे रहते हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे इस भीड़भाड़ में सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। रिविलगंज प्रखंड की रहने वाली बीना देवी का कहना है कि जबसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लागू हुई है, तब से इलाज में अनावश्यक देरी हो रही है। इस कारण कई मरीज बिना इलाज कराए ही लौटने को मज...