छपरा, नवम्बर 17 -- केंद्रीय केंद्रीय आकलन टीम ने किया व्यापक निरीक्षण सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक केंद्रीय टीम स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगी निरीक्षण रिपोर्ट, मरीज से भी लिया जानकारी फोटो 14 छपरा सदर अस्पताल का सोमवार को निरीक्षण करती केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम, साथ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छपरा हमारे संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने और अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं का वास्तविक आकलन करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा गठित केंद्रीय मूल्यांकन टीम सोमवार को छपरा सदर अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से सीधे बातचीत करके सुविधाओं, उपचार की गुणवत्ता और साफ-सफाई की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। केंद्रीय टीम के टीम लीड ...