छपरा, अगस्त 11 -- गंभीर रूप से बीमार मरीजों को मिलेगी गहन चिकित्सा बड़े शहरों के अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा यूनिट जिला स्तर पर ही मरीजों को गहन चिकित्सा और जीवनरक्षक सुविधाएं मिल सकेंगी फोटो 9 छपरा सदर में स्थित है मातृ शिशु अस्पताल छपरा, हमारे संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने छपरा सदर अस्पताल में 50 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है। इस पहल से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को समय पर उन्नत चिकित्सा सुविधा मिलेगी और उन्हें पटना या अन्य बड़े शहरों के अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। छपरा सदर अस्पताल में सीसीयू की सुविधा नहीं होने के कारण हृदय रोग, स्ट्रोक, गंभीर संक्रमण, सांस लेने में परेशानी या बड़े ऑपरेशन के बाद की जटिल स्थितियों में मरीजों को रेफर करना पड़ता था। इससे मरी...