छपरा, फरवरी 1 -- छपरा, हमारे संवाददाता। लोकसभा में वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में सारण जिले को स्वास्थ्य की सौगात मिलने की उम्मीद जगी है। सदर अस्पताल में कैंसर डे केयर अस्पताल खुलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। बजट में इस पर घोषणा के बाद छपरा के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। इस अस्पताल के खुलने से छपरा और आसपास के क्षेत्रों के कैंसर मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। वर्तमान में, इन मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी होती है। विजय राय के टोला के रहने वाले मनोज कुमार बताते हैं कि छपरा सदर अस्पताल में कैंसर डे केयर अस्पताल खुलने की उम्मीद जगी है। इससे खास करके गरीब मरीजों को राहत मिलेगी जिनके पास कैंसर के इलाज के लिए पैसे नहीं होते हैं। शहर के गु...