छपरा, मई 17 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। छपरा शहर में बस स्टैंड के पास संग्रहालय अवस्थित है, जिसमें कई मूर्तियों को रखा गया है।गुप्त काल, पाल काल व नवपाषाण काल के अवशेष मौजूद है। इसके अलावा नवपाषाण काल से जुड़े कई औजार को भी संरक्षित कर रखा गया है।सभी मूर्तियां बेसाल्ट पत्थर से बनी हुई है और इसका हजारों साल पुराना इतिहास है। छपरा म्यूजियम में दूर-दराज से लोग प्राचीन मूर्तियों और औजार को देखने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा नवपाषाण काल से जुड़े कई औजार को भी संरक्षित कर रखा गया है। छपरा म्यूजियम में दूर-दराज से लोग प्राचीन मूर्तियों और औजार को देखने के लिए पहुंचते हैं।छपरा संग्रहालय में अब आने वालों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ रही है। पूर्व के वर्षों में जहां दो- चार लोग ही प्रतिदिन छपरा संग्रहालय में घूमने आते थे। अब प्रतिदिन औसतन 40 से 50 लोग यह...