गोरखपुर, मार्च 7 -- गोरखपुर। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर स्पेशल का संचलन चार फेरों में किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्पेशल का संचलन 10 से 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर रात 8.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर अगले दिन रात 9 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा स्पेशल 12 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से देर रात 12.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन देर रात 1.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर सुबह 8 बजे छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...