छपरा, जून 6 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। छपरा शहर को साफ सुथरा रखने,जल निकासी की समुचित व्यवस्था व बेहतर सड़क निर्माण को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कैंपस में नगर आयुक्त,वरीय परियोजना अभियंता बुडको व नगर निगम के अभियंताओं के साथ जिला पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें छपरा शहर की सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जल निकासी की स्थाई व्यवस्था, वेडिंग जोन निर्माण व सभी पोखरा पार्कों के सौंदर्यीकरण पर विस्तार से मंथन किया गया। एक सप्ताह के अंदर छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में अवस्थित सभी मुख्य व सहायक पथों की उनकी चौड़ाई और व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का टास्क दिया गया ताकि संबंधित पथों का अमीन से नापी कराकर अधिक से अधिक चौड़ाई में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अथवा पथ प्रमंडल या अन्य योजना के तहत सभी जर्जर पथों का निर्मा...