छपरा, नवम्बर 20 -- सुबह की ठंडी हवा से ताजगी नहीं, बल्कि जलन व भारीपन का हो रहा अहसास निर्माण कार्य , बालू ढुलाई व हरित क्षेत्र में कमी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण गाड़ियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि प्रदूषण के लिए जिम्मेवार फोटो 27 छपरा शहर के थाना चौक पर प्रदूषण व अन्य जानकारी के लिए लगा डिस्प्ले बोर्ड हिन्दुस्तान पड़ताल पेज चार की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। सर्दी का मौसम आते ही छपरा शहर की हवा पर एक धुंधली चादर सी फैल जाती है। सुबह की ठंडी हवा ताजगी नहीं, बल्कि जलन और भारीपन लेकर आती है। जिन सड़कों पर दिन भर भाग-दौड़ रहती है, वहां धुंध और धुएं का ऐसा मिश्रण बन जाता है कि कुछ ही मिनट बाहर रहने पर आंखों में चुभन और सांस में कसाव महसूस होने लगता है। हर साल सारण की हवा का एक्यूआई खराब से बेहद खतरना...