छपरा, नवम्बर 27 -- छपरा। छपरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक छोटी कुमारी ने मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद से मुलाकात कर बाहर राज्यों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। विधायक ने विशेष रूप से उन मजदूरों के लिए आर्थिक सहायता, बीमा लाभ और समय पर सरकारी योजनाओं की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की, जो दुर्घटना या बीमारी की स्थिति में संकट का सामना करते हैं। बैठक में विधायक छोटी ने छपरा में ई श्रम कार्ड और निर्माण श्रमिक बोर्ड रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाने, स्थानीय स्तर पर श्रमिक सहायता डेस्क स्थापित करने और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों को मजबूत करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मजदूर रोजगार की तलाश में देश के विभिन्न राज्यों में जाते हैं, इसलिए उनके लिए सुरक्षा व सहायता व्यवस्था सुद...