छपरा, फरवरी 3 -- छपरा, नगर संवाददाता। छपरा से मशरक को जोड़ने वाली एस एच 90 व छपरा, हाजीपुर, मांझी, एनएच 19 पथ मेथवलिया फोरलेन चौक पर दुर्घटना आए दिन हो रहे हैं फोरलेन से सैकड़ो के तदाद में भारी वाहन और ट्रकों का आने जाने क्रम लगा रहता है एस एच 90 पथ छपरा शहर से सीधे चंचौरा, नगरा, इशुआपुर तथा तरैया चौक और मशरख को जोड़ता है जहाँ से सैकड़ों लोग रोजाना इस रास्ते से होकर छपरा मुख्यालय पहुँचते हैं अपने अन्य कामो को लेकर। उधर छपरा, हाजीपुर, मांझी के तरफ से दिनों रात ट्रक का आवाजाही लगा रहता है मेथवलीया फोरलेन पर। तो जाम की समस्या भी बनी रहती है पिछले माह में लगभग छव हादसे हुए हैं। आने जाने में लोग करते है जल्दबाजी शहर में अपने काम को लेकर आमजन वकील से सलाह लेने तो डॉक्टर से अपने स्वास्थ को चेकअप कराने तो कोई जेल में अपनो से मिलने पहुँचते रहते है...